उर्जा की बचत उन्नति की ओर कदम-डीईओ
-बिजली बचत के लिए विद्यार्थियों को किया जागरूक
पटियाला (08 दिसंबर)। उर्जा के हर स्रोत की बचत करना उन्नति की ओर कदम बढ़ाना है। बिजली उर्जा की बचत सबसे महत्वपूर्ण है। यह विचार जिला शिक्षा अधिकारी हरिंदर कौर ने प्रकट किए। वह सरकारी को-एड मल्टीपर्पज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित समारोह को बतौर मुख्य मेहमान संबोधित कर रहीं थीं। बिजली उर्जा की बचत के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के मकसद के साथ आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड के डायरेक्टर (कमर्शियल) रविंदर सिंह सैणी ने की, जबकि स्कूल एलूमनी एसोसिएशन के प्रधान कुलदीप सिंह ग्रेवाल, सरप्रस्त कुलबीर सिंह शेरगिल, पूर्व प्रिंसिपल तोता सिंह चहल नेशनल एवार्डी विशेष मेहमानों के तौर पर शामिल हुए। समारोह का आयोजन स्कूल प्रबंधन एवं पीएसपीसीएल के डिमांड साइड मैनेजमेंट यूनिट की ओर से स्कूल प्रिंसिपल श्रीमति विजय कपूर एवं पीएसपीसीएल के चीफ़ इंजीनियर (कमर्शियल) हरजीत सिंह गिल की अगुवाई में संयुक्त तौर पर किया गया। ज्योग्राफी लेक्चरार एवं प्रसिद्ध वातावरण माहिर डा. आशा किरन ने बहुत ही प्रभावशाली ढंग से समारोह का संचालन किया।
डायरेक्टर पीएसपीसीएल श्री सैणी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में विद्यार्थियों को बिजली उर्जा की बचत के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हरेक नागरिक बिजली उर्जा की बचत करके देश की उन्नति में योगदान दे सकता है। उन्होंने समारोह के सफल आयोजन के लिए स्कूल एवं पीएसपीसीएल के समूचे स्टाफ को बधाई दी। प्रिंसिपल श्रीमति कपूर ने मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर बिजली उर्जा की बचत एवं इसके दुरूपयोग की रोकथाम विषय पर विद्यार्थियों के भाषण और मोबाइल फोटोग्राफी मुकाबले भी करवाए गए। भाषण मुकाबले में दसवीं कक्षा के धैर्य ने पहले और ग्यारहवीं की नेहा ने दूसरा स्थान हासिल किया। बारहवीं का प्रदीप सिंह एवं दसवीं की इश्मीत कौर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। मोबाइल फोटोग्राफी मुकाबले में बारहवीं का अंकित जैन पहले, ग्यारहवीं का अनिकेत दूसरे और बारहवीं का अश्मीत तीसरे स्थान पर रहे। पंजाबी लेक्चरर डा. पुष्विंदर कौर और साइंस मिस्ट्रेस मनप्रीत कौर ने मुकाबले के निर्णायकों की भूमिका निभाई। तमाशा थियेटर ग्रुप की ओर से बिजली बचत के लिए प्रेरित करता नुक्कड़ नाटक भी पेश किया गया। इस मौके पर निगरान इंजीनियर सलीम मुहम्मद, एक्सईएन एचआरएस संधू, एसडीओ भूपिंदर सिंह, वाइस प्रिंसिपल सुखविंदर सिंह, लेक्चरार जतिंदरपाल सिंह, लेक्चरार अमनदीप कौर चहल, लेक्चरार शिवानी, शालिनी, रणजीत सिंह बीरोके, बलविंदर सिंह डीपीई एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।