Hindi News

धुन एकेडमी ने महाराष्ट्र में करवाया संगीत समारोह

धुन एकेडमी ने महाराष्ट्र में करवाया संगीत समारोह

धुन एकेडमी ने महाराष्ट्र में करवाया संगीत समारोह
पटियाला। देशभर में भारतीय संगीत व संस्कृति के प्रचार-प्रसार में जुटी पटियाला की संगीत संस्था धुन एकेडमी ऑफ म्यूजिक एंड कल्चर के महाराष्ट्र चैप्टर ने महाराष्ट्र के ठाणे शहर में ‘धुन संवाद’ संगीत समारोह का आयोजन किया। ठाणे के कुवेगा एन्क्लेव में आयोजित इस समारोह के दौरान धुन एकेडमी के संस्थापक व अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त बांसुरी वादक उस्ताद डॉ. मुजतबा हुसैन, तबला वादक पंडित कालीनाथ मिश्र, उभरती गायिका चाहत हुसैन व अन्य कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शिवसेना (शिंदे) नेता सांसद नरेश गणपत महस्के मुख्य अतिथि व प्रसिद्ध उर्दू शायर शकील आजमी विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर एकेडमी ने गायक पद्मश्री अनूप जलोटा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया।

धुन एकेडमी ने महाराष्ट्र में करवाया संगीत समारोहसमारोह के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. मुजतबा हुसैन ने बताया कि धुन एकेडमी का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को भारतीय कला, संगीत, संस्कृति और मूल्यों से परिचित कराना और उन्हें नशे की लत, आपराधिक गतिविधियों और नैतिक पतन जैसी बुराइयों से बचाना है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए एकेडमी देश के विभिन्न राज्यों में संगीत, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन करती है। इसी के तहत ठाणे में संगीत समारोह का आयोजन किया गया। चार घंटे के समारोह के दौरान उस्ताद हुसैन और पंडित मिश्रा की जोड़ी ने अपनी कला से दर्शकों का मन मोह लिया। चाहत हुसैन ने शास्त्रीय, उपशास्त्रीय और सुगम संगीत की प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि कवि शकील आजमी ने अपना कलाम पेश कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। इसके अलावा डॉ. संजय जाधव, मोहम्मद वकील व अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांसद नरेश गणपत महास्के ने धुन अकादमी द्वारा भारतीय कला व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने भविष्य में भी हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर फिल्म अभिनेत्री सपना चौबीसा, शकील नूरानी, रोटरी क्लब के मनोनीत गवर्नर चंद्रहास शेट्टी, एकेडमी के पदाधिकारी सपना हुसैन, महेंद्र बाबू शास्त्री, संध्या एस शास्त्री, डॉ. चरण जाधव, तुषार लंगोलिया व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Related posts

उर्दू विकीस्रोत को पंजाबी बनाया जाएगा

Current Updates

सरकारी हाई स्कूल ढकांनसू कलां में मनाया विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस।

Current Updates

लुप्तप्राय वन्य जीवन की बहाली जरूरी: डीएसपी सिंगला

Current Updates

Leave a Comment