April 18, 2025
Hindi News

हर बच्चे को अपना समझना सच्चा मातृत्वः डीसी साक्षी साहनी

dcsashisahni
-पीएचएफ की ओर से स्व. ईश्वर देवी मातृ शक्ति सम्मान समारोह आयोजित
-समाज के विभिन्न वर्गों की संघर्षरत माताओं को किया सम्मानित
पटियाला (16 मई)। अपने बच्चों के प्रति तो हरेक जीव सचेत होता है, लेकिन दूसरों के बच्चों के प्रति स्नेह, करूणा और सुरक्षा की भावना ज़ाहिर करना अपना समझकर दिखाना ही मानवता और सच्चा मातृत्व है। यह विचार पटियाला की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी आईएएस ने व्यक्त किए। वह भाषा भवन में अंतरराष्ट्रीय माँ दिवस को समर्पित मात शक्ति सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहीं थीं। समारोह प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था पब्लिक हेल्प फाउंडेशन (पीएचएफ) की ओर से समाज सेविका स्व. ईश्वर देवी की स्मृति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आरती पांडव, शिक्षाविद सुरिंदर सिंह चड्ढा, बार एसोसिएशन गाजियाबाद के कार्यकारी सदस्य एडवोकेट दीप चंद चाँवरिया व समाजसेवी भगवान दास गुप्ता विशेष मेहमानों के तौर पर शामिल हुए।
समारोह के दौरान विपरीत परिस्थितियों में भी मां के रूप में अपना फर्ज शानदार ढंग से निभाने वाली माताओं को सम्मानित किया, जिनमें फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. बलविंदर कौर लांबा, गायक कमल खान की मां सरबजीत कौर, लेक्चरर डॉ. आशा किरण, सीनियर सहायक जसप्रीत कौर ढिल्लों, शहीद सैनिक की पत्नी बंटी कौर, रविंदर कौर, मनजीत कौर, हरदीप कौर, रेणु देवी व अन्य शामिल थीं। डीसी साहनी ने समाज के विभिन्न वर्गों की संघर्षरत माताओं को एक मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित करने की पीएचएफ की पहल की सराहना की। व्याख्याता डॉ. आशा किरण ने बहुत ही प्रभावशाली और कलात्मक ढंग से मंच संचालन किया।
डा. पांडव ने कम उम्र में प्रसूति से जुड़ी समस्याओं का जिक्र करते हुए अभिभावकों को बेटियों की शादी की बजाय उनकी पढ़ाई और करियर के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले पीएचएफ के संस्थापक सचिव रविंदर रवि ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। एडवोकेट चाँवरिया ने ईश्वर देवी के सामाजिक योगदान पर चर्चा की। सुरिंदर सिंह चड्ढा, भगवान दास गुप्ता, मघ्घर सिंह मट्टू, शिवाजी धालीवाल ने भी अपने विचार साँझा किए। स्कॉलर फील्ड्स पब्लिक स्कूल व आर्मी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मां को समर्पित गीत, कविता आदि प्रस्तुत किए। इस मौक़े पर संगीत अध्यापक डा. संग्राम सिंह, अमनदीप कौर, मनप्रीत कौर, निरंजन गिल, एमिल्स मेकअप एकेडमी के नासिर खान, खन्ना डायमंड्स के एमडी चक्षु खन्ना, आइलेटस स्टूडियो के निदेशक नवल अरोड़ा, हरजिंदर टोनी, लवलीन ग्रोवर, सरबत फाउंडेशन के मनप्रीत सिंह, समाज सेवी त्रिलोक जैन, बबिता चाँवरिया, पीएचएफ के चेयरमैन ओमप्रकाश, रजिंदर सहोता, शुभकरण गिल, पवन कुमार, जगदीश बेदी, प्रथम कुमार, विनोद बाली, शबनम रवि, शोभा कुमारी, पुष्पा देवी, साक्षी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

जज बनके अपने पिता का सपना पूरा किया : आरजू गिल पी.सी.एस

Current Updates

लुप्तप्राय वन्य जीवन की बहाली जरूरी: डीएसपी सिंगला

Current Updates

उर्दू विकीस्रोत को पंजाबी बनाया जाएगा

Current Updates

Leave a Comment