प्रेरणा उत्सव 2025 बना यादगार -सोहना में आयोजित उत्सव में 15 पुस्तकों का लोकार्पण-‘मोदीनामा’ भी किया रिलीज़
पटियाला- अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बांसुरी वादक पटियाला के उस्ताद डा. मुजतबा हुसैन को प्रोफेसर डॉ. देवेंद्र कौर यादगारी प्रेरणा शिक्षा सम्मान से नवाज़ा गया है। प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच, दिल्ली की ओर से आयोजित वार्षिक साहित्योत्सव “प्रेरणा उत्सव 2025” के मौक़े पर हरियाणा के सोहना स्थित भगत फार्म हाउस में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।
“प्रोफेसर डॉ. देवेंद्र कौर यादगारी प्रेरणा शिक्षा सम्मान” डॉ. कौर के निधन उपरांत इस वर्ष से प्रारंभ किया गया है। पहला सम्मान उनके ही पीएच.डी. के शिष्य डॉ. मुजतबा हुसैन को दिया गया। सम्मान स्वीकार करते हुए डॉ. मुजतबा हुसैन ने कहा कि
डा. देवेंद्र कौर बहुमुखी प्रतिभा की धनी थीं। संगीत एवं साहित्य पर उनकी कृतियाँ विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। उनके परिवार, शिष्यों एवं पब्लिशर्स के सहयोग से उनके नाम पर एक लाइब्रेरी की स्थापना प्रस्तावित है। तत्पश्चात डॉ. मुजतबा हुसैन ने ‘सामवेद’ की व्याख्या करते हुए “वेणुनाद” की राष्ट्रभक्ति भाव से प्रेरित सांगीतिक प्रस्तुति दी। जब बांसुरी पर राष्ट्रगान और “वंदे मातरम्” की ध्वनि गूंजी तो समूचे सभागार ने राष्ट्रभक्ति में खड़े होकर नमन किया।
कार्यक्रम में साहित्य 24 पब्लिकेशन की ओर से प्रकाशित और नमिता राकेश द्वारा संपादित कृति ‘मोदीनामा’ का विमोचन किया गया। डा. हुसैन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर विमोचन की रस्म अदा करवाई। यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित साझा काव्य संग्रह है। इस अवसर पर कुल 15 पुस्तकों का लोकार्पण एवं 6 अन्य पुस्तकों के कवर लॉन्च किए गए।
मुख्य अतिथियों में नीरा शास्त्री, अनिल शर्मा जोशी, अलका सिंहा, इंदु गुप्ता, लोकेश चौधरी, सीमा चौधरी, अनीता त्रिपाठी, हिमांशु शेखर शर्मा, तथा प्रेरणा दर्पण के मुख्य संरक्षक डॉ. सी. एम. भगत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक तिवारी ने किया, जबकि संयोजन की जिम्मेदारी संस्था के संस्थापक हरिप्रकाश पाण्डेय ने निभाई।
