April 9, 2025
Hindi Newsਖਾਸ ਖ਼ਬਰ

मूसा खान फ्रेंड्स क्लब ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

blood camp

एडवोकेट मूसा खान के जन्मदिन पर 54 यूनिट रक्तदान
– जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का ट्रेंड चलाएँगेः मूसा खान

blood camp

blood camp

पटियाला: पंजाब के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रमुख मुस्लिम नेता एडवोकेट मूसा खान के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एडवोकेट मूसा खान फ्रेंड्स क्लब पंजाब की ओर से आयोजित शिविर के दौरान एडवोकेट मूसा खान के दोस्तों, स्नेहियों और परिवार के सदस्यों ने 54 यूनिट रक्तदान किया। डा. शुभदीप, डा. शगुन और जनसंपर्क अधिकारी सुखमिंदर सिंह की अगुवाई में राजिंदरा मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक टीम ने रक्त एकत्र किया।
एडवोकेट मूसा खान ने कहा कि क्लब का गठन उनके दोस्तों, रिश्तेदारों और अन्य स्नेही लोगों ने मिलकर किया है। क्लब में सभी धर्मों के लोग शामिल हैं। क्लब के संस्थापक सदस्यों विनोद बाली, परमजीत सिंह लाली, गुरमीत सिंह निक्का, फूल हसन, शफीक अहमद, मोहसिन खान, गगनदीप सिंह के नेतृत्व में यह पहला प्रयास किया गया है। एडवोकेट मूसा खान ने कहा कि क्लब आम लोगों को प्रेरित कर जन्मदिन पर पटियाला में रक्तदान शिविर आयोजित करने का ट्रेंड चलाने का प्रयास करेगा। ब्लड बैंक के जनसंपर्क अधिकारी सुखमिंदर सिंह ने कहा कि एडवोकेट मूसा खान फ्रेंड्स क्लब ने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर बहुत ही सराहनीय पहल की है। उन्होंने कहा कि क्लब के इस प्रयास से डेढ़ सौ लोगों की जान बचायी जा सकेगी। क्लब के मुख्य सलाहकार एवं सामाजिक चिंतक अमन अरोड़ा ने ब्लड बैंक टीम एवं रक्तदाताओं का धन्यवाद किया। समाज सेवी संस्था अमृत फाउंडेशन की चांद बीबी, अमृतपाल कौर अमन, डा. आशा किरण, आशिमा खान, रूबैका रीना ने रक्तदाताओं को देसी गुलाब के पौधे देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर समाज सेवक ईसा खान राजू, सरपंच चमकौर सिंह गुड़थली, सिमरनजीत सिंह, दविंदर सिंह भंगू, पूर्व एमसी बिट्टू रवेल सिंह, पृथ्वीजीत सिंह बेदी, मानव गोयल, केवल जस्सोवाल, शहरयार खान, वन विभाग से रविंदर भोला, जीवन खान, बलविंदर सिंह, नासिर खान, दीपक पॉल, टोनी स्पैरो और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts

ਰਿਜਿਜੂ ਵੱਲੋਂ ਵਕਫ਼ ਬਿੱਲ ਰਾਜ ਸਭਾ ’ਚ ਪੇਸ਼

Current Updates

ਪੰਜਾਬ ਤੇ ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਪ੍ਰਤੀ ਮਤਰੇਈ ਮਾਂ ਵਾਲੇ ਸਲੂਕ ਅਪਣਾਉਣ ਲਈ ਕੇਂਦਰ ਦੀ ਸਖ਼ਤ ਅਲੋਚਨਾ

Current Updates

ਸੰਸਦ : ‘ਤੁਸੀਂ ਕਿਸਾਨ ਦੇ ਪੁੱਤਰ ਹੋ ਤਾਂ ਮੈਂ ਮਜ਼ਦੂਰ ਦਾ…’, ਧਨਖੜ ਤੇ ਖੜਗੇ ‘ਚ ਰਾਜ ਸਭਾ ‘ਚ ਹੋਈ ਗਰਮਾ-ਗਰਮ ਬਹਿਸ; ਹੋਇਆ ਹੰਗਾਮਾ

Current Updates

Leave a Comment