-स्कॉलर फील्ड्स स्कूल में वन महोत्सव का आयोजन
पटियाला : हरियाली को विकास का हिस्सा बनाना समय की जरूरत है, क्योंकि वातावरण पक्षीय व्यवहार ही पृथ्वी पर मानव अस्तित्व को कायम रख सकता है। यह विचार वनपाल (विस्तार सर्कल) पंजाब श्री सतेंद्र कुमार सागर आईएफएस ने व्यक्त किये। वह सरहिंद रोड स्थित स्कॉलर फील्ड्स पब्लिक स्कूल में आयोजित वन महोत्सव को बतौर मुख्य मेहमान संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर वन मंडल अधिकारी (विस्तार) पटियाला सुश्री विद्या सागरी आईएफएस विशेष मेहमान के तौर पर पधारीं, जबकि स्कूल प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन और प्रसिद्ध शिक्षाविद् सुरिंदर सिंह चड्ढा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। पंजाब सरकार के शहीद-ए-आजम स. भगत सिंह हरियावल लहर के तहत इस वन महोत्सव का आयोजन वन रेंज (विस्तार) पटियाला की ओर से किया गया।
श्री सागर ने विद्यार्थियों को पर्यावरण दूत बन कर जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। चेयरमैन श्री चड्ढा ने स्कूल की ओर की जा रहीं पर्यावरण पक्षीय गतिविधियों की जानकारी दी। विशेष मेहमान सुश्री सागरी ने विद्यार्थियों से कहा कि वे खूब मेहनत से पढ़ाई करें और प्रदूषण की समस्या के समाधान में भागीदार बनें। उन्होंने वन महोत्सव के सफल आयोजन के लिए वन रेंज (विस्तार) पटियाला को बधाई दी। वन रेंज अधिकारी (विस्तार) पटियाला सुरिंदर शर्मा और स्कूल प्रिंसिपल चंदनदीप कौर ने मेहमानों का धन्यवाद किया। विद्यालय प्रबंधन ने मुख्य अतिथि श्री सागर को फुलकारी भेंट कर सम्मानित किया। श्री सागर ने विद्यालय परिसर में अमरपाली आम के पौधे रोपकर विद्यालय के वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। ब्लाक इंचार्ज अमन अरोड़ा ने बाखूबी मंच संचालन किया। इस मौके पर स्कूल कमेटी के वाइस चेयरमैन कर्नल सिंह अरोड़ा, डायरेक्टर एसएस सोढ़ी, रेंज ऑफिसर बलिहार सिंह, ब्लॉक अफ़सर सोमनाथ, परनीत कौर, बीट अफ़सर पूजा जिंदल, नवजोत सिंह, मनवीन कौर, स्कूल कोऑर्डिनेटर पूनम सलारिया, अध्यापक सुनैना गर्ग, डा. संग्राम सिंह, भावना, श्वेता पराशर, राजबीर कौर, मनमिंदर कौर, जपलीन कौर, पल्लवी, मनप्रीत कौर, जगजीत सिंह और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।