-खिलाड़ियों और कोचों की समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
पटियाला : प्रसिद्ध समाज सेवी संस्था पब्लिक हेल्प फ़ाऊण्डेशन की ओर से पटियाला के नवनियुक्त ज़िला खेल अधिकारी रूपेश कुमार बेगरा का गुलदस्ता व किताब भेंट कर स्वागत किया गया।
पीएचएफ के सरपरस्त अमन अरोड़ा की अगुवाई में पीएचएफ का प्रतिनिधि मंडल रिंक हाल बारांदरी बाग में
श्री बेगरा से मिला और पटियाला के डीएसओ की जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी। श्री अरोड़ा ने अलग-अलग खेलों के खिलाड़ियों और कोचों को दरपेश समस्याओं से श्री बेगरा को अवगत कराया। श्री बेगरा ने विश्वास दिलाया कि खिलाड़ियों और कोचों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का खेलों के प्रति रवैया बेहद सकारात्मक है। इसलिए हरेक खेल के लिए आवश्यक साजो-सामान की पूर्ति के लिए वह हर संभव कोशिश करेंगे। उन्होंने पीएचएफ को स्कूली विद्यार्थियों के दरम्यान खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए गतिविधियाँ करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही पीएचएफ को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
इस मौक़े पर पीएचएफ के प्रधान मघ्घर सिंह मट्टू, महासचिव रविंद्र रवि, महिला विंग की वरिष्ठ उपप्रधान डा. आशा किरन, उपप्रधान अमृतपाल कौर, कला माहिर हरदीप कौर, कला अध्यापक प्रवेश कुमार, एसएमओ पातड़ां डा. लवकेश, रिटायर्ड प्रिंसिपल मंजू भट्टी, साइंस अध्यापिका कमलप्रीत कौर, जसवंत कौर, हरमनजीत सिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।