राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस पटियाला ने लीला भवन ट्रैफिक लाइट चौक में वीरवार को वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए। पटियाला की प्रमुख सामाजिक संस्था पब्लिक हेल्प फाउंडेशन (रजि.)पंजाब के सहयोग से ट्रैफिक पुलिस द्वारा रिफ्लेक्टर लगाए। इस मौके पर डीएसपी ट्रैफिक कर्मवीर तूर ने इस अभियान की अध्यक्षता की। उन्होंने पब्लिक से अपील करते हुए कहा कि कमर्शियल वाहन चालक अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर तुरंत लगाएं। वहीं अन्य वाहन चालक भी अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें। धुंध के मौसम में बिना कारण लोग घरों से बाहर न निकलें और गैर जरूरी कामों को स्थगित करें। डीएसपी कर्मवीर तूर ने कहा कि वह समाज सेवी संस्थाओं से भी अपील करते हैं कि वह अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने में सहयोग दें। संस्था के महासचिव रविंद्र सिंह ने कहा कि फॉउंडेशन समय समय सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान में सक्रिय कार्य करती है। इस मौके पर ट्रैफिक सिटी वन इंचार्ज एसआई बलजीत सिंह, सिटी टू इंचार्ज भगवान सिंह लाडी, पब्लिक हेल्प फाउंडेशन के प्रधान मग्गर सिंह, इंदरपाल चीमा, सुरिंदर सिंह, प्रथम कुमार, शबनम, हरविजय सेठी, गुरविंदर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।