पटियाला- मोहल्ला सुधार कमेटी प्रताप नगर के पदाधिकारियों ने हलका विधायक अजीतपाल सिंह कोहली से मुलाकात की। सुधार कमेटी के चुने हुए प्रतिनिधियों प्रधान इंदरजीत सिंह खंगूड़ा, उप प्रधान अमरीक सिंह और संजय गोयल को विधायक श्री कोहली द्वारा सम्मानित किया गया। सुधार कमेटी की ओर से इलाके की समस्याओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर वार्ड नंबर 54 के एमसी जगमोहन सिंह और वार्ड नंबर 60 के इंचार्ज रूपिंदर सिंह कंधोला भी मौजूद थे।
previous post
