पटियाला- पंजाबी विकिमीडिया यूज़र ग्रुप की एक महत्वपूर्ण बैठक अर्बन एस्टेट पटियाला में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान पंजाबी भाषा से प्रेम करने वाले विद्यार्थियों, अध्यापकों, विद्वानों, बुद्धिजीवियों और हर क्षेत्र के विशेषज्ञों से अपील की गई कि वे 14 दिसंबर तक चलने वाले विकिपीडिया एशियाई महीने में बढ़-चढ़कर भाग लें, ताकि इंटरनेट के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पंजाबी भाषा और अधिक समृद्ध हो और भविष्य की पीढ़ियों के लिए पंजाबी में ज्ञान और भरोसेमंद जानकारी उपलब्ध हो सके।
इस संबंधी जानकारी देते हुए ग्रुप के वॉलंटियर मीडिया इंचार्ज अमन अरोड़ा ने बताया कि बैठक ग्रुप कोऑर्डिनेटर कुलदीप बुर्ज भलाईके की अगुवाई में हुई, जबकि मीटिंग की अध्यक्षता उत्तरी क्षेत्रीय भाषाएँ केंद्र के निदेशक और प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. पवन टिब्बा ने की। प्रख्यात विद्वान प्रो. बलबीर सिंह बाली विशेष तौर पर बैठक में शामिल हुए। अपने अध्यक्षीय भाषण के दौरान डॉ. टिब्बा ने कहा कि पंजाबी भाषा को समय की आवश्यकता के अनुरूप बनाने के लिए इंटरनेट पर पंजाबी भाषा में ज्ञान और सूचना-सामग्री बढ़ाना मुख्य जरूरत है। इस जरूरत को पूरा करने के लिए विकिमीडिया फ़ाउंडेशन के पंजाबी भाषाई प्रोजेक्ट महत्त्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर तक चलने वाले विकिपीडिया एशियाई महीने में हर क्षेत्र के व्यक्ति को हिस्सा लेना चाहिए, ताकि पंजाबी विकिपीडिया पर और अधिक गुणवत्तापूर्ण और ज्ञान-समृद्ध लेख उपलब्ध हो सकें।
कोऑर्डिनेटर कुलदीप बुर्ज भलाईके ने बताया कि विकिपीडिया एशियाई महीना एक वार्षिक विकिपीडिया लेख-निर्माण प्रतियोगिता है, जिसके दौरान एशियाई विषयों पर विभिन्न भाषाओं में लेख बनाए जाते हैं। इस बार भी यह प्रतियोगिता 15 नवंबर 2025 से 14 दिसंबर 2025 तक करवाई जा रही है। महीने के अंत में सबसे अधिक लेख बनाने वाले को “विकिपीडिया एशियन महीने के गोल्डन अवॉर्ड” से सम्मानित किया जाएगा। प्रो. बाली ने इस लेख-प्रतियोगिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंजाबी यूज़र्स की भागीदारी से न केवल भाषा का विकास होगा, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी वैश्विक पटल पर पहुँचा सकते हैं।
सीनियर विकिमीडियन चरण गिल ने कहा कि विकिपीडिया पर खाता बनाकर पंजाबी भाषा के हित में वॉलंटियर कार्य करने के इच्छुक व्यक्ति उनसे संपर्क कर सकते हैं। बैठक में डॉ. गुरलाल मान, सुखजीवन सिंह गीत आर्ट्स, गुरमेल कौर, अमृतपाल कौर अमन, हरप्रीत कौर, तमनप्रीत कौर और अन्य विकिमीडियन शामिल हुए।
previous post
