पटियाला- नौजवान एकता क्लब, पटियाला की ओर से 9वां विशाल भगवती जागरण श्रद्धा और भक्ति भावना के साथ करवाया गया। छोटी बारांदरी के नज़दीक होमगार्ड्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित जागरण में भारी संख्या में भक्तों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। इस अवसर पर मेयर कुंदन गोगिया विशेष तौर पर शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत हवन और पौधारोपण से की गई। इसके बाद श्री काली देवी मंदिर से ज्योति लाने की रस्म अदा की गई। रात को ज्योति प्रचंड करने की रस्म के बाद मंचल एंड पार्टी की ओर से माता का गुणगान किया गया।
क्लब के सदस्यों सुमित तकेजा, मोनू बावा, अजय कुमार, बबलू सैनी, निशांत कुमार, गुलशन कुमार, सुरिंदर सोनू, तसलीम, देव कुमार, बबलू कक्कड़, रवी कक्कड़ और विनोद कक्कड़ ने जागरण करवाने में मुख्य सेवा निभाई।
previous post
next post
